Friday, 17 August 2018

"पापा"

वो मुश्किलों में आगे रह तुम्हे चलना सिखाएगा
वो हर बार हार कर तुम्हे जितना सिखाएगा
वो गिर जाएगा खुद
पर तुम्हे उठना सिखाएगा
वो अपने सपने भूल जाएगा रोज़
जो तुम्हारे सपनो को अपना बनाएगा

एक भगवान सच में हैं जिन्हें हम देख पाते है,
वो नाम पूछो दुनिया से तो "पापा" बतायेगा..।


No comments:

Post a Comment

"अल्लाह और राम"

कलयुग में भी मैंने भगवान देखा है